मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाना क्षेत्र की सिमरा पंचायत के वार्ड 12 के हिराई हरपुर में रविवार की रात करीब 10 बजे पैसे के लेनदेन में मो. अमीन के घर पर फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली और एक खोखा बरामद किया है। मामले को लेकर मो. अमीन की पत्नी मसीबुल बेगम ने पीयर थाना में राहुल और राजू के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपतों को गिरफ्तार लिया। मसीबुल बेगम ने पुलिस को बताया कि आरोपित पीरापुर निवासी राहुल कुमार और हरपुर निवासी मो. राजू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पैसे के लेनदेन के विवाद में रविवार की रात घर पर आकर गाली-गलौज और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपित राहुल ने जान मारने की नीयत से फायरिंग की। आसपास के लोगों के जुटने पर दोनों आरोपित भाग गए। पीयर थानेदार रजन...