मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा भानक टोला निवासी राजेश महतो (40) का बुधवार को बड़गांव पंचायत के वार्ड पांच के जरंगी टेनी बांध मन से बरामद हुआ। वह 10 अक्टूबर को गोभी का बीज खरीदने बाजार गया था। उसकी साइकिल भी गायब है। सूचना पर पहुंची पीयर पुलिस ने मुशहरी थाने की सीमा की बात कहकर शव को पोस्टमार्टम में भेजने से इनकार कर दिया। इस बीच मुशहरी पुलिस पहुंची तो उन्होंने पीयर थाने की सीमा की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। दोनों थाने के सीमा विवाद में करीब चार घंटे तक मन में शव पड़ा रहा। पीयर थानेदार रजनीकांत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं, शव को पानी से बाहर निकलवाया। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया कि 12 ...