धनबाद, अक्टूबर 27 -- पुटकी, प्रतिनिधि पीबी एरिया अंतर्गत संचालित एसएनआर आउटसोर्सिंग गोपालीचक फायर प्रोजेक्ट के जीरो सीम में रविवार को हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए हैं। डीजल टैंकर से भारी वाहनों में तेल भरा जा रहा था। अचानक डीजल टैंकर पर ओसीपी के साइड वॉल का भारी भरकम पत्थर गिरने से दीपक पंडित (25 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं टैंकर चालक गणेश महतो (23 वर्ष) व किशोर महतो (24 वर्ष) घायल हो गए। मलबा के साथ भारी भरकम पत्थर के टुकड़े भी गिरे। डीजल टैंकर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रबंधक प्रमोद सिंह ने बताया कि घायल कर्मी को बचाने के दौरान अन्य दो कर्मी घायल हो गए। घायलों को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। दीपक केंदुआडीह राजपूत बस्ती का रहनेवाले शंभु पंडित का पुत्र था। सिर में ज्यादा चोट लगने से मौत हुई है।...