मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- रबी की फसल गेहूं के लिए पलेवा शुरू हो गया है। धान के खेत खाली हो रहे हैं। जिन्हें किसान गेहूं के लिए तैयार करने में जुटे हैं। आलू की बुवाई भी चल रही है। गेहूं रबी की प्रमुख फसल है। किसानों की मांग को देखते हुए कृषि विभाग ने गेहूं का बीज पर्याप्त मात्रा में मंगाया है। ये बीज राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहुंच गया है। किसान आधारीय और प्रमाणित गेहूं का बीज अनुदान पर खरीद सकते हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं की फसल डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में होती है। इस बार गेहूं की तीन प्रजाति मंगाई गई हैं। जिसमें छह कुंतल प्रति बीघा से अधिक पैदावार हो सकती है। समय से बुवाई करने पर किसान 80 से 100 किलोग्राम और देर से बुवाई करने पर 120 से 140 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर बोएं। गेहूं की सभी प्रजा...