बांका, सितम्बर 14 -- बांका,निज संवाददाता। बांका जिले के एक मात्र सरकारी कॉलेज पीबीएस कॉलेज में शनिवार को विस्तार पटल का शुभारंभ कुलपति विमलेंदु शेखर झा और कुलसचिव रामचंद्र पूर्वे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। विस्तार पटल के काउंटर खुलने से अब कॉलेज के छात्रों को अपने मार्कशीट,पंजीयन, माइग्रेशन आदि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अथवा इनमें सुधार के लिए भागलपुर विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।इस काउंटर आर ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।कुलपति विमलेंदु झा ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पुर्व यहां अध्ययनरत छात्रों और छात्राओं को काफी असुविधा होती थी।जिसे ध्यान में रखकर अब उनके कॉलेज परिसर में ही सभी शैक्षणिक सत्र के प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी दस्...