बांका, दिसम्बर 19 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 100 दिनों के राष्ट्रव्यापी अभियान "बाल विवाह मुक्त भारत" के तहत शहर के पी बी एस कॉलेज परिसर में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं और विद्यार्थियों को इसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांका के सचिव राजेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि राजेश कुमार सिंह के साथ कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ संतोष कुमार सिंह, कॉलेज के प्रोफेसर डॉ गुलफाम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्...