बांका, जुलाई 8 -- बांका। एक संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सोमवार को पीबीएस कॉलेज, बांका में एक दिवसीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला संयोजक शिवम कुमार राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस (9 जुलाई) को समर्पित थी। विजेता प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के अवसर पर सर्टिफिकेट, मेडल और अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख विश्वनाथ मंडल, जिला सह संयोजक वंश राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेता सिन्हा, कॉलेज उपाध्यक्ष वंश मिश्रा, कॉलेज मंत्री निर्जला सिन्हा सहित मिथुन कुमार, छोटू झा, गुलशन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। एबीवीपी सदस्यों ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विक...