बांका, जनवरी 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के पीबीएस कॉलेज में प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ साथ छात्रों की नियमित उपस्थिति कायम रखने के लिये अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक अनोखा पहल बुधवार को शुरू किया है। अभियान के दौरान अभाविप कार्यकर्ता के द्वारा 'कॉलेज चलो अभियान' का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत अब कॉलेज में नामांकित छात्रों के घर-घर जाकर उन्हें नियमित रूप से कॉलेज आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को शिक्षा से जोड़ना और कॉलेज में कक्षा संचालन को नियमित रूप से मजबूत करना है। वहीं इस अभियान का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किया ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में कॉलेज में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। कॉलेज में पर्याप्त...