लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार कों प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) हेतु नामित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला दूसरे दिन प्रखंड के हलसी, चानन एवं पिपरिया के कुल 83 शिक्षकों ने सहभागिता की। समापन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डायट की प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी, संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह तथा मंत्रा 4 चेंज के पप्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीईओ यदुवंश राम ने शिक्षकों को जानकारी देते हुये कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग एवं माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन से विद्यार्थियों में सीखने की रुचि और समझ में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीबीएल और एमआईपी को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी ने शिक्षकों के प्रो...