लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) और जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम (डीईपी) के प्रभावी क्रियान्वयन को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया। काय्रक्रम का नेतृत्व डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह तथा डाईट प्रिंसिपल वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में चानन, रामगढ़ चौक, बड़हिया और हलसी प्रखण्डों के संकुल संचालकों व प्रखण्ड तकनीकी टीमों ने सक्रिय सहभागिता की। सत्रों में प्रतिभागियों को पीबीएल की अवधारणा, पांच-दिवसीय एमआईपी योजना, मॉडल कक्षा निर्माण, मूल्यांकन प्रक्रिया, कक्षा प्रबंधन, तथा पीबीएल आधारित अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आय...