बेगुसराय, जुलाई 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी के सभागार में एक दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश झा ने की। उन्होंने कहा कि पीबीएल तथा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को विकसित करना है। बच्चे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ दैनिक जीवन की समस्याओं का हल निकालने में सक्षम होंगे। इसके तहत 10 वर्ष से 17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग के तहत इसकी अवधारणा, निर्माण तथा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इसके ज्ञान में वृद्धि हो सके। ट्रेनर उमेश मिश्र, संजीत कुमार, विकास कुमार ने छठी से 12वीं कक्षा तक के शिक...