जहानाबाद, जनवरी 29 -- जहानाबाद/मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र जहानाबाद में पीबीएल मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में प्रखंड भर के वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मेल में छात्रों को विज्ञान और गणित विषय में प्रोजेक्ट तैयार करना था। विज्ञान विषय के प्रोजेक्ट का नाम चांद और सितारा था जबकि गणित विषय का प्रोजेक्ट का नाम मेरे विद्यालय के बगीचा था। विज्ञान विषय में चांद सितारा विषय पर सबसे अच्छा प्रोजेक्ट उर्दू मध्य विद्यालय जहानाबाद के छात्राओं ने प्रदर्शित किया। छात्राओं की टीम में अलीना इरफान, फातिमा प्रवीण, नाज प्रवीण ,आफिया नाज और वुशरा प्रवीण है । जबकि गणित वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय उटा के छात्राएं काजल कुमारी ,मुस्कान कुमारी और नंदनी कुमारी शामिल थीं। यह कार्यक्रम मखदुमपुर बीआरसी में मंगलवार को आयोजित क...