गया, जनवरी 21 -- राज इंटर कॉलेज में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह लर्निंग सर्कल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) के माध्यम से विज्ञान और गणित शिक्षण को अधिक प्रभावी, व्यावहारिक तथा 21वीं सदी के कौशलों से युक्त बनाना था। कार्यक्रम में बीईओ डॉ. अभय कुमार रमन ने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग बच्चों में जिज्ञासा, नवाचार और समस्या-समाधान की क्षमता को विकसित करती है। यह पद्धति विद्यार्थियों को किताबों तक सीमित न रखकर वास्तविक जीवन से जोड़ती है, जिससे उनकी समझ गहरी और स्थायी बनती है। उन्होंने शिक्षकों से इसे कक्षा-कक्ष में प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया। बीईओ ने कहा कि जिन विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित के शिक्षक पदस्थापि...