मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, मुंगेर के सभागार में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद वर्मा ने की, जबकि संचालन पंकज रंजन एवं जिला तकनीकी टीम के सदस्यों विशाल कुमार, कुमार गौरव और देव कुमार ने किया। कार्यक्रम समन्वयक सुरेन्द्र कुमार ने सभी प्रखंडों की तकनीकी टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उनकी उत्कृष्ट भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवाचार एवं गुणवत्ता आधारित कार्य ही पीबीएल की असली पहचान है। साथ ही टीमों को सतत् नवाचार की दिशा में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। राज्यस्तरीय प्रशिक्षक मंत्री निशांत सिंघानिया ने पीबीएल के प्रभावी क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी चुनौतियों एवं...