लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय विद्यापीठ चौक स्थित निजी सभागार में सोमवार को जिला सशक्तिकरण और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विषय को नई गति देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा में नवाचार और प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक और ठोस कदम बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को जिले में प्रभावी ढंग से स्थापित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय योजना निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रखंड से चयनित बीईओ, तकनीकी समूह सदस्य एवं कॉम्प्लेक्स केंद्र प्रमुख एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम शामिल हुए। इस दौरान प्रतिभागी ने बीते शैक्षणिक ...