पटना, अगस्त 12 -- प्राउटिष्ट ब्लॉक, इंडिया (पीबीआई) पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा की है। पार्टी ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह को कुम्हरार निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी उतारने की जानकारी पीबीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. एके भास्कर ने संवाददाता सम्मेलन में दी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तारणी प्रसाद सिंह ने बताया कि पार्टी अगस्त के अंत तक अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। मौके पर शिवनारायण प्रसाद, प्रो आशुतोष सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...