बगहा, अप्रैल 29 -- बगहा/मधुबनी,हसं/एप्र। जीएच प्रभाग का एक माह के अंदर एंटीरोजन कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस भी स्तर पर लापरवाही या कमी दिखायी तो उसपर कार्रवाई तय है। उक्त बाते एसडीएम गौरव कुमार ने कही। वे अभियंताओ व अधिकारियो को निर्देशित कर रहे थे। मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पीपी तटबंध का निरीक्षण एसडीएम, अभियंता व सीओ द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या दो के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार से बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जानकारी लिया गया। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बाढ़ सामग्री के बावत विस्तृत रुप से जानकारी एसडीएम को दी गयी। इसके साथ ही सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बिंदु की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। ...