सुल्तानपुर, नवम्बर 11 -- - जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश चांदा, संवाददाता। मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश शासन से जारी होने के बाद, प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय है। इस क्रम में प्रतापुर कमौचा ब्लॉक के सभागार में बैठक कर एपीओ मनरेगा ने 38 फीसद मनरेगा मजदूरों की ई-केवाईसी की। विकास खंड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में मंगलवार को एपीओ मनरेगा प्रतापपुर कमैचा आशुतोष वर्मा की अध्यक्षता में रोजगार सेवको की एक बैठक आहूत की गयी । जिसमें प्रमुख रूप से मनरेगा मजदूरो के ई-केवाईसी को शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। अभी तक ब्लॉक क्षेत्र के सभी 65 ग्रामसभाओ 38 प्रतिशत मनरेगा मजदूरो के ई-केवाईसी हो चुकी है। सबसे पहले रोजगार सेवक अपनी ग्राम सभाओं में मनरेगा मजदूरों की ई केवाईस...