कटिहार, जनवरी 7 -- समेली,एक संवाददाता बीआरसी समेली में बीडीओ सह बीईओ सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं विभागीय निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में पीपीसी परीक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें परीक्षा की तैयारी, विद्यार्थियों की सहभागिता, विद्यालय स्तर पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं एवं शिक्षकों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही हाउस होल्ड सर्वे को समयबद्ध एवं सटीक ढंग से पूर्ण करने, नामांकन से वंचित बच्चों की पहचान तथा उन्हें विद्यालय से जोड़ने पर चर्चा हुई।इसके अलावा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के प्रभावी क्रियान्वयन, बच्चों में रचनात्मक सोच विकसित करने और गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने...