पटना, जून 3 -- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पटना विवि में पांच जून तक आवेदन की अंतिम तिथि है। पाटलिपुत्र विवि में आठ जून तक आवेदन का मौका है। पटना विवि में अब तक साढ़े नौ हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। यहां रेगुलर कोर्स के साथ वोकेशनल कोर्स के लिए भी एक साथ आवेदन की प्रक्रिया जारी है। यहां कुल मिलाकर साढ़े चार हजार सीटें हैं। पटना विवि में सीट से अबतक साढ़े चार हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पाटलपिुत्र विवि में रेगुलर कोर्स में निर्धारित सीट से 25 हजार आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। यहां लगभग सवा लाख सीटें स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम को मिलाकर हैं। यहां 26 अंगीभूत कॉलेजों के अलावा 50 संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों की संख्या है। इन सभी कॉलेजों में सी...