पटना, जुलाई 16 -- पाटलिपुत्र विवि प्रशासन ने नौ अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें एएन कॉलेज, एएनएस कॉलेज, बाढ़, महिला कॉलेज, खगौल, आरपीएम कॉलेज, पटना सिटी, आरकेडी कॉलेज, कंकड़बाग, राम रतन सिंह कॉलेज, मोकामा, श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना, नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ और एसयू कॉलेज हिलसा शामिल है। इनके की ओर से महाविद्यालय के बाहरी परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षक का खाता एकल हस्ताक्षर से संचालित किया जा रहा था, जबकि विश्वविद्यालय की ओर से 3 अक्टूबर 2023 से महाविद्यालय के सभी प्रकार के बैंक खाता और परीक्षा केन्द्राधीक्षक का खाता का संचालन प्राचार्यों को वित्तेक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से किये जाने का निर्देश दिया गया था। विवि के कुलपति के प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. एनके झा न...