बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- पीपीयू के कुलपति डॉ. उपेंद्र को दी बधाई फोटो : पीपीयू : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कुलपति को गुलदस्ता भेंटकर बधाई देते नालंदा के शिक्षाविद डॉ. शशिभूषण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह के बनने से जिला में हर्ष का माहौल है। वे किसान कॉलेज में भी अपने सेवा दे चुके हैं। बिहारशरीफ ब्रिलिएंट ग्रुप के चेयरमैन भभुआ एसएसवी कॉलेज के इंग्लिश के विभागाध्यक्ष डॉ. शशिभूषण कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी है। इस अवसर पर मसौढ़ी डीएन कॉलेज के अंग्रेजी के पूर्व अध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह, बलिराम प्रसाद सिंह व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...