पटना, जनवरी 16 -- पाटलिपुत्र विवि में 104 असिस्टेंट प्रोफेसर को सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर पर प्रोन्नति की गयी है। वहीं 17 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी दी गयी है। इसपर अंतिम मुहर शुक्रवार को विवि के सिडिंकेट की बैठक में दी गई। इसमें कुल 14 एजेंडे पर सहमति देकर मुहर लगाई गई। इसमें 29 जनवरी को होने वाले वार्षिक दीक्षांत के आयोजन पर भी अंतिम मुहर लगी है। पाटलिपुत्र विवि के वित्त समिति की बैठक भी हुई। इस दौरान वार्षिक बजट पेश किया गया। कुल 839 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। इसमें 672 करोड़ रुपये का घाटा रहा। बैठक में विवि से सेवानिवृत कर्मियों का पीएफ, जीएसआई का भुगतान व पेंशन देने पर सहमति दी गयी। सिंडिकेट की बैठक रजिस्ट्रार अबू बकर की अध्यक्षता में की गई। छात्र कल्याण के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 29 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में दीक्षां...