पटना, सितम्बर 21 -- पाटलिपुत्र विवि ने विद्यार्थियों को स्नातक नियमित 2025-29 और पीजी नियमित 2025-27 में दाखिले का एक और मौका दिया है। जिन छात्रों का चयन अब तक किसी भी मेधा सूची में नहीं हुआ है या किसी कारण नामांकन छूट गया है। ऐसे छात्र 23 से 25 सितंबर तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक नियमित के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों की मेधा सूची 26 सितंबर को जारी होगी। छात्र 26 और 27 सितंबर को दाखिला ले सकेंगे। विवि की मानें तो स्नातक नियमित के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में छात्र अधिकतम दो कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। इसके लिए छात्र अपने विषय और कॉलेज में सीट उपलब्धता को जांच लें। इसके बाद ही कॉलेज का चयन करें। विवि के डीएसडब्ल्यू राजीव रंजन ने बताया कि पीजी नियमित के लिए भी 23 सितंबर को मेधा सूची जारी की जाएगी। छात्र 25 सितंबर तक...