पटना, दिसम्बर 8 -- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है। अब परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी। पहले स्नातक सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 18 दिसंबर तक दो पाली में आयोजित होने वाली थी, जिसे बढ़ा कर 15 से 20 दिसंबर कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार ने बताया कि छात्र हित में परीक्षा तिथि 15 दिसंबर से आयोजित की गयी है। प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के अनुसार परीक्षा समय पर संचालित किया जा रहा है। सभी परीक्षाएं समय पर पूरी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...