पटना, नवम्बर 18 -- - विवि प्रशासन अगले सप्ताह करेगा एकेडमिक काउंसिल की बैठक पटना, मुख्य संवाददाता। पाटलिपुत्र विवि में पांच विषयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के साथ कुल 19 एजेंडों पर अगले सप्ताह मुहर लग जाएगी। विवि एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में इन एजेंडों पर सहमति दी जाएगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिन पांच विषयों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति होनी है उनमें समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, रसायनशास्त्र, संस्कृत और संगीत शामिल हैं। इन सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा की गयी है। विवि प्रशासन द्वारा नवनियुक्त प्रधानाचार्यो की नियुक्ति का भी अनुमोदन किया जाएगा। इसमें एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, बीएस कॉलेज, गंगा देवी महिला महाविद्यालय, किसान कॉलेज सोहसराय, एमएम कॉलेज, नालंदा कॉलेज, आरक...