धनबाद, जून 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित एगिलस लैब की सेवा समाप्त की जाएगी। शनिवार को प्राचार्य कार्यालय में आयोजित मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया समेत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कई चिकित्सक और अधिकारी शामिल थे। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में एगिलस लैब और हेल्थ मैप नामक दो एजेंसिया मरीजों को जांच की सुविधा उपलब्ध कराती है। एगिलस लैब पैथोलॉजिकल जांच करती है। वहीं हेल्थ मैप रेडियोलॉजिकल जांच जैसे सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी आदि करती है। इन के करार की अवधि समाप्त होने वाली है। सरकार ने इनके करार का आगे नियमित करने अथवा रद्द करने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से उनकी जरूरत...