रांची, जुलाई 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। चान्हो स्थित नर्सिंग कॉलेज का बुधवार को एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नर्सिंग का ज्ञान विद्यार्थी प्राप्त कर रहे हैं, उसी तर्ज पर अन्य क्षेत्रों में पीपीपी मोड पर युवाओं के कौशल को निखारा जाएगा। निरीक्षण के समय उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों से भी बातचीत की। उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं को संसाधनों को देखकर इसकी प्रशंसा की। कहा कि इसका समुचित उपयोग करके मेडिकल शिक्षा से जुड़े विभिन्न व्यवसायिक कोर्स की शुरुआत की जा सकती है। मंत्री ने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि वे इस दिशा में विस्तृत योजना बनाकर विभाग को भेजे। विभाग की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवतापूर्ण मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाए।

हिंदी ...