हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस अड्डों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की सरकारी योजना के अंतर्गत अब हरदोई बस स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है। इंजीनियर प्रभारी एवं रीजनल मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के माध्यम से बस अड्डों का विकास तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में बड़े जिलों में काम शुरू हो चुका है। अब दूसरे चरण में हरदोई सहित कई अन्य जिलों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत बस स्टेशन को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक कैंटीन, साफ-सुथरे प्रतीक्षालय, व्यापारिक परिसर (दुकानें), मल्टीप्लेक्स, अंडरग्राउंड पार्किंग, वर्कशॉप और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निजी ...