आगरा, अक्टूबर 16 -- सरकार जिले में पीपीपी मॉडल के तहत प्राइवेट बस अड्डा बनाएगी। इसके लिए शासन के निर्देश पर 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इच्छुक व्यक्ति प्राइवेट बस स्टैंड के लिए भूमि देने के लिए कमेटी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके लिए परिवहन निगम ने प्रक्रिया तेज कर दी है। पीपीपी मॉडल बस स्टैंड की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए शासन के निर्देश पर 9 सदस्यी कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, सीओ, एआरटीओ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सदस्य नामित किया है। जबकि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सचिव बनाया गया है। पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल पर प्राइवेट बस स्टैंड बनने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों को वातानुकूलित प्रतीक्षालय...