मुजफ्फर नगर, जून 5 -- मंडल मुख्यालय सहारनपुर की तरह मुजफ्फरनगर में पीपीपी मॉडल के तहत अत्याधुनिक बस स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम के स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। शीघ्र ही जमीन चिन्हित करने के लिए सर्वे का काम शुरू होगा। सूबे में कई जिलों में पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक बस स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें सहारनपुर मंडल मुख्यालय पर भी शामिल है। इसके लिए शासन से 38 करोड़ रुपये की मांग की गई है। ऐसे में अब मुजफ्फरनगर में भी पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है। परिवहन के आदेश पर भूमि चिन्हित करने का काम शुरू किया जाएगा। हालांकि बाइपास मार्ग पर बिलासपुर में करीब 1.46 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई थी लेकिन इस पर अब बस स्टेशन का निर्माण शायद संभव न हो। ऐसे में अब पीपीपी मॉडल पर ही बस स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है जिससे ...