एटा, फरवरी 27 -- पीपीपी मॉडल पर संचालित हो रहे वीरांगना अवंतीबाई राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पैथोलॉजी में होने वाली नई जांचों का शुल्क मरीजों को देना होगा। इस आशय की मंशा मेडिकल कालेज प्रशासन ने डाकबगलिया स्थित चिकित्सा विंग के मुख्य गेट पर जांचों की रेट लिस्ट लगाकर जता दी है। अभी तक मरीजों को दी जा रही सामान्य जांचों को शुल्क मुक्त रखा गया है। गरीब, मध्यम वर्ग के आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा लेने पर अधिक व्यय न करना पड़े। मेडिकल कालेज के डाक बगलिया स्थित चिकित्सा विंग के मुख्य गेट पर पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष की ओर से जांचों के शुल्क जारी कर सूची लगायी गई है। उसमें थॉयराइड सहित 21 नई होने वाली जांचों के शुल्क का निर्धारण किया गया है। सूची में थॉयराइड जांच का शुल्क 300 रुपये, टीएसएच के 170 रुपये, टी4-टी3 के 125 रुपये, एलएच और एफएसएफ के 1...