प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। पीपीपी मॉडल पर पूर्वांचल का पहला और उत्तर प्रदेश का चौथा सैनिक स्कूल 2026-27 सत्र से नवाबगंज में खुलेगा। रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी ने नवाबगंज के ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल को सैनिक स्कूल के रूप में संचालन की अनुमति दी है। जनवरी 2026 से कक्षा छह और नौ की 80-80 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से 60 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश होगा जबकि 40 फीसदी सीटों पर मैनेजमेंट कोटा के तहत होगा। सीबीएसई के पाठ्यक्रम पर संचालित दस एकड़ में फैला यह स्कूल पूरी तरह से आवासीय है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने इसे प्रयागराज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। निदेशक योगेन्द्र वैश्य ने बताया कि सैनिक स्कूल का उद्देश्य राष्ट्रीय रक्षा ...