चक्रधरपुर, जनवरी 23 -- चक्रधरपुर। रेलवे हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय 'प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस' क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। जिसका उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वा गुब्बारा उड़ाकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करना और शांति का संदेश देना है। उद्घाटन समारोह में एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी वा डीआरएम तरुण हुरिया,एडीआरएम, गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से गुब्बारा उड़ाकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...