मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के पोर्टल में किए गए संशोधन, नई समय-सारिणी और व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। संस्थानों और छात्रों से जुड़े हितधारकों की समस्याओं का समाधान किया गया। समाज कल्याण निदेशालय से आए उप निदेशक/ छात्रवृत्ति योजनाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं में सुधार कर इसे अधिक पारदर्शी और सरल बनाया गया है। छात्रों को दो अक्टूबर छात्रवृत्ति वितरण के निर्देश दिए। सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र ने पीपीटी के सहारे योजना की पूरी प्रक्रिया समझाई। कार्यशाला में विश्वविद्यालय, मंडल के समस्त शिक्ष...