पीलीभीत, नवम्बर 19 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गणना प्रपत्रों के वितरण एवं गणना प्रपत्रों को भरे जाने के उपरान्त मतदाताओं से उसे वापस लेकर उन्हें डिजिटाइज्ड किये जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के साथ हीं व्यक्तियों द्वारा ऑन लाईन गणना प्रपत्रों को भरे जाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये उक्त कार्य सम्पादित किया जाये। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...