नैनीताल, दिसम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। दुर्गापुर क्षेत्र स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्षभर की शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने की। शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने वर्षभर की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। पुरस्कार विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं और ये उनकी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम हैं। समारोह के दौरान हिंदी ...