नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आयोजित इंटर स्कूल क्रॉस सिल्वर (डायमंड जुबली - 60 वर्ष की उत्कृष्टता) प्रतियोगिता में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान पाया। विजयी रही टीम का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। जूनियर वर्ग की दौड़ में 8वीं के छात्र यशराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान पाया और विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना का परिणाम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षक विक्रांत चौधरी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...