नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल, संवाददाता। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार स्कूल में सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर के 14 राज्यों और 3 अन्य देशों के छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को विद्यालय में साक्षात्कार को आमंत्रित किया जाएगा। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, क्षेत्रवार और कक्षानुसार साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। वर्तमान में तीसरा चरण चल रहा है, जबकि अभी सात और चरण शेष हैं। इस चयन प्रक्रिया में गणित विषय के अतुल पाठक, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के संजय, विज्ञान के मनीष, शारीरिक शिक्षा के अमित तथा विद्यालय के चिकित्सक व मनोवैज्ञानिक डॉ. पंकज शुक्ला शामिल हैं, जो छात्रों का मूल्यांकन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने विश्वास जताया कि ये छात्र यहां उत्कृष्ट शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ अपने भवि...