प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज मंडल ने माल यातायात के क्षेत्र में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बारा क्षेत्र स्थित पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (पीपीजीसीएल) प्लांट से फ्लाई ऐश की पहली रेक की लोडिंग मंगलवार को सफलतापूर्वक की गई। यह रेक पीपीजीसीएल साइडिंग से लोड होकर बिहार के मैरवा (एमडब्ल्यू) के लिए रवाना हुई। इस पहली रेक से रेलवे को कुल 19,07,753 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) आकांशु गोविल और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। बेहतर योजना, समन्वय और कार्यकुशलता के चलते इस लोडिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल मंडल के माल यातायात राजस्व को बढ़ाएगी, बल्कि भविष्य में पीपीजीसीएल से फ्लाई ऐश के निरंतर परिवहन...