गोरखपुर, सितम्बर 28 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 में नव जीवन कमेटी द्वारा लगाए गए संप्रदायिक पोस्टर, झंडा और बैनर पुलिस ने सख्ती से पूरे नगर से हटवा दिए। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि किसी भी व्यक्ति या कमेटी द्वारा कोई विवादित या संप्रदायिक पोस्टर, झंडा-बैनर नहीं लगाया जाएगा। यदि लगाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर के वार्ड नंबर 19 समेत कई स्थानों पर नव जीवन कमेटी ने संप्रदायिक पोस्टर और बैनर लगाए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकानों पर लगे पोस्टर और झंडे हटवा दिए। इस मामले में पीपीगंज प्रभारी निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह और चौकी प्रभारी गौरव तिवारी ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी विवादित पोस्टर-बैनर हटवाए और लोगों को चेतावनी दी कि नगर में किसी भी प्रकार का संप्रदायिक माहौल बिग...