गोरखपुर, सितम्बर 15 -- पीपीगंज/अकटहवा हिटी। पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवा टोला भवनपुरवा के पास सोमवार की दोपहर में खेल रहे बच्चों से बात कर रहे युवक को बच्चा चोर गैंग का सदस्य समझ कर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की। इसके बाद उसे नशेड़ी बताकर छोड़ दिया। अकटहवा टोला भवनपुरवा गांव का आठ साल का एक बालक गांव के अन्य बच्चों के साथ दोपहर करीब एक बजे खेल रहा था। उसी बीच एक युवक बाइक से वहां आया और वहां खड़ा होकर मोबाइल से बात करने लगा। बात खत्म होने के बाद उसने एक बच्चे को अपनी बाइक पर बैठा कर घुमाने के लिए बुलाया। युवक की हरकत देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए और बच्चा चोर समझ कर उसकी धुनाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीपीगंज...