गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- पीपीगंज हिंदुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर पंचायत में शनिवार को फैमिली आई कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाया गया। इस दौरान 60 लोगों के आई कार्ड बनाए गए। कैम्प सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक चला। अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने नगर के सभी सभसदों के वार्ड में फैमली आई कार्ड एक परिवार एक पहचान बनाए जाने के लिए कैम्प लगया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों से फैमली आई कार्ड बनवाने की अपील की। इस मौके पर सभासद रामानन्द मद्देशिया, जावेद, गुलाम समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...