गोरखपुर, जून 2 -- पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज नगर के वार्ड सख्या 18 में पुरानी दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में रविवार को नवनिर्मित हनुमान मंदिर,राधा कृष्ण मूर्ति, शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की कलश यात्रा निकाली गई।श्रद्धालुओं ने सरोवर पहुंचकर कलश में जल भरा और वापस कार्यक्रम स्थल पर आकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई। इस दौरान जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कथा वाचक आचार्य शिवम मिश्र कात्यायन के नेतृत्व में डीजे पर बजने वाले भक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, ठाकुर वर्मा, सनी जायसवाल, मनमोहन अग्रहरि , पीएन श्रीवास्तव, किशन छापड़िया, अरविंद अग्रहरि, कृष्ण गोपाल अग्रहरि, सुनील जायसवाल, समेत सैकड़ो महिला...