गोरखपुर, जनवरी 30 -- पीपीगंज। हिंदुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के पीपीगंज-जसवल मार्ग पर ग्राम सभा बैरघटा के पास गोबरहिया नाले के पुल के नीचे झाड़ियों में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एक अज्ञात युवती का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। सुबह टहलने निकले स्थानीय ग्रामीणों की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पीपीगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त कराने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...