गोरखपुर, जुलाई 4 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के दो गांवों से दो नाबालिग किशोरियों को उसी गांव के दो युवकों ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। इस मामले में दोनों किशोरियों के परिजनों की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को उसी के गांव के एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए। इस मामले में पीपीगंज पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी नित्यानंद जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए किशोरी तथा आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। इसी क्रम में पीपीगंज क्षेत्र के दूसरे एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी मंगलसूत्र लेकर घर के बगल में रिश्तेदारी में आए एक युवक के साथ चली गई। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पीपीगंज ...