गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज और पनियरा थाना क्षेत्र की सीमा पर सोमवार को हुई गैंगवार और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने अब तक दोनों गैंगों के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश में तीन पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। गुरुवार को स्टेशन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक एके-47 स्टीकर और हथियार की तस्वीर लगी बाइक से पहुंचा। चौकी पुलिस की नजर पड़ते ही युवक को पकड़ लिया। चौकी में पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया, लेकिन यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को अकटहवा पुल के पास दो गैंगों में मारपीट और फायरिंग हुई थी, जिसमें सात लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 15 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मु...