देवरिया, जनवरी 14 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। डीएन इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में चल रहे ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला पीपीगंज और पटना बिहार के बीच बहुत रोमांचक हुआ। जिसमें पीपीगंज ने 1-0 से पटना को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि गौरीबाजार के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजीव गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। जिसके बाद दोनों टीम के बीच शानदार मुकाबला शुरू हुआ। पहले हाफ में कोई खिलाड़ी गोल नहीं मार सके। दूसरे हाफ के 22 वें मिटन में पीपीगंज के जर्सी नम्बर 19 के नाइजिरियन खिलाड़ी जैक ने साथी खिलाड़ी से मिले पास का भरपूर फायदा उठाते हुए निर्णायक गोल मार दिया। विजेता और उपविजेता टीम को विश्वविजय निषाद व राजीव गुप्ता ने ट्र...