गोरखपुर, अगस्त 3 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव में चल रही नाच-गाना पार्टी के दौरान दो युवकों का अवैध असलहा लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर क्षेत्र में जगह जगह चर्चा हो रही है। पीपीगंज पुलिस का दावा है कि युवक प्लास्टिक गन का प्रदर्शन कर रहे थे। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार में एक नाच-गाना पार्टी के दौरान कुछ युवकों का अवैध असलहा लहराने व असलहा से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह ने कहा कि युवकों का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने प्लास्टिक गन लिया है। वीडियो काफी पुराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...