गोरखपुर, सितम्बर 29 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रमवापुर गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रमवापुर गांव निवासी पन्ने लाल सिंह के घर चोर रविवार रात खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे में रखे ब्रीफकेस को तोड़कर जेवरात चोरी कर गए।सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग उठे तो कमरे का सामान बिखरा था और खिड़की खुली थी। पीड़ित पन्ने लाल सिंह ने घटना की सूचना पीपीगंज थाना पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार, चोर एक झुमका, एक अंगूठी, पाजेब और पायल समेत लाखों की कीमत के गहने ले गए। वहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...